सरकार के हुकुम को ठेंगा , कई दिन से क्रय केंद्रों पर भटक रहे किसान

कोंच-उरई । एक ओर सरकार किसानों की खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का फरमान जारी कर चुकी है तो दूसरी ओर कोंच तहसील क्षेत्र के चार क्रय केन्द्रों पर पिछले कई दिनों से खरीद बंद होने के कारण किसान परेशान हाल घूम रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक दिरावटी सहकारी समिति के अंतर्गत गांव में तथा ग्राम मनोहरी में संचालित दोनों क्रय केन्द्र प्रथम और द्वितीय पिछले कई दिनों से बंद पड़े हैं। इसके अलावा कैलिया सोसाइटी पर भी खरीद बंद होने के कारण किसान अपना गेहूं बेचने के लिये भटक रहे हैं। किसुनपुरा सोसाइटी का पहाडग़ांव में संचालित क्रय केन्द्र भी फिलवक्त गेहूं की खरीद से हाथ सिकोड़े बैठा है। इस बाबत एसडीएम मोईन उल इस्लाम से जब पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि चारों केन्द्रों पर खरीद फिलहाल बंद है जिसका कारण गोदामों में जगह नहीं होना है। इस संबंध में एडीएम को भी अवगत करा दिया गया है। पीसीएफ द्वारा खरीदे गये गेहूं के उठान के लिये वाहन नहीं उपलब्ध कराने के कारण वहां गोदाम फुल हो गये हैं। उन्होंने कहा है कि जल्दी ही माल का उठान कराने का प्रयास किया जा रहा है ताकि खरीद प्रभावित न हो।

Leave a comment