पदाभिहित अधिकारी अपना काम चैकस ढंग से करें-एसडीएम

0 एसडीएम ने बीआरसी में अनट्रेन्ड पदाभिहित अधिकारियों की बैठक कर दिये निर्देश
konch1 konch2कोंच-उरई। निर्वाचन के कार्य में जारी मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान में विभिन्न प्वाइंट्स पर लगाये गये अधिकारियों कर्मचारियों के कामों की समीक्षा का क्रम लगातार जारी है। आज एसडीएम मुईनुल इस्लाम ने बीआरसी कोंच में उन पदाभिहित अधिकारियों के साथ बैठक की जो ट्रेनिंग से वंचित रहे हैं, उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि उन्हें जहां इस बात पर नजर रखनी है कि कोई भी वयस्क मतदाता वोटर बनने से न छूट सके वहीं दूसरी तरफ उन्हें ईपी और जेंडर रेशियो पर भी खास निगाह रखनी है।
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और इस कार्य में लगे अधिकारियों कर्मचारियों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा लगातार जारी है। आज एसडीएम मुईनुल इस्लाम ने बीआरसी कोंच में उन पदाभिहित अधिकारियों जिन्हें मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य की ट्रेनिंग नहीं मिल सकी थी, के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी टिप्स दिये और बताया कि उन्हें जो कार्य दिया गया है उसका पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वाह करें। वोटर बढाने, घटाने और संशोधन में सबसे ज्यादा जरूरी यह देखना भी है कि ईपी रेशियो और जेंडर रेशियो न गड़बड़ाने पाये। उन्होंने कहा कि बीएलओज के रजिस्टरों का अवलोकन करें, इसके अलावा बूथों पर शौचालय, पेयजल, रैम्प, विद्युत की स्थिति, फर्नीचर और छाया आदि के बंदोबस्त पर भी नजर करें और जहां भी कमियां समझ में आयें, समय रहते उन्हें पूरा करायें। उन्होंने यह भी कहा कि बूथों की पुताई तथा लेखन भी करायें।

Leave a comment